जनबोल न्यूज
कोरोना महामारी के दौरान लाखों श्रमिक घर लौटे थे । घर लौटे श्रमिकों के सामने सबसे बड़ा सवाल रोजगार का है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी मनरेगा हीं एकमात्र साधन जिसके जरिये घर लौटे आम श्रमिकों को रोजगार मुहैया करवाया जा सकता है ।
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज ट्वीट के माध्यम से रोजगार मुहैया करवाने का आग्रह किया है। मायावती ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से लिखती हैं। आँकड़े फिर गवाह हैं कि देश के करोड़ों श्रमिक संघर्षशील जीवन व मेहनत की रोटी खाने की परम्परा पर लगातार डटे हैं व खासकर यूपी व बिहार में घर लौटे प्रवासी श्रमिक मनरेगा के तहत श्रम करके परिवार का पेट जैसे-तैसे पाल रहे हैं। अतः केन्द्र व राज्य सरकारें उन्हें उचित अवसर जरूर प्रदान करें।