जनबोल न्यूज

खानकाह मुजिबिया में तीन दिवसीय उर्स के अंतिम दिन फुलवारी में शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खानकाह मुजिबिया पहुंचे और सज्जादा नशी हजरत सैयद शाह आयतुल्लाह कादरी ने मिलने के लिये हुजरे में गये।

करीब 10 मिनट तक मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री खानकाह के संस्थापक पीर मुजिबुल्लाह काादरी के मजार पर चादरपोशी  की और दुआ मागी। बाद में कहा कि अमन चैन प्रदेश में बना रहे और बिहार तरक्की करे।

हजरत मोहम्मद स0व0 के संदेशों का प्रचार प्रसार करें। इस मौके पर खानकाह मुजिबिया के प्रबंधक सैयद शाह मिनहाजउद्दीन कादरी ने उनका स्वागत किया और हुजुर के हुजरे तक ले गये। इस मौके पर जदयु नेता आफताब आलम , कैसर प्रवेज, नुरी अब्बास समेत अन्य लोग मौजुद थे।

1Shares

Leave a Reply