Chirag Paswan

जनबोल न्यूज

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के लगातार बयानबाजी और वोटकटवा कहे जाने के बाद एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी के खिलाफ अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शनिवार को पलटवार किया है। उन्होने कहा है कि मुझे उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी। चिराग ने कहा कि बीजेपी नेता बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दबाव में आकर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। चिराग ने नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी नेता अपने विवेक का इस्तेमाल करें।

चिराग पासवान ने कहा कि यदि हम वोटकटवा थे तो बीजेपी ने हमें साथ क्यूं रखा। एलजेपी सुप्रीमो ने एक बार फिर से कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। चिराग ने कहा कि यदि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं विपक्ष में बैठूंगा।

बता दें की गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एलजेपी को मात्र एक वोटकटवा पार्टी करार दिया था। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को कहा कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा के बड़े नेताओं का नाम लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।एलजेपी बस एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी।

0Shares

Leave a Reply