chirag in patan devi.

LJP के अध्यक्ष चिराग पासवान का आज 38वां जन्मदिन है . इस मौके पर वह पटना के पटन देवी के दर्शन करने पहुंचे हैं और पूजा-अर्चना की. बाहर निकलते वक्त चिराग पासवान ने कहा कि आज पापा की याद सबसे ज़्यादा आ रही है. आज मेरा पहला जन्मदिन है जब पापा साथ नहीं हैं.पिछले जन्मदिन पर पापा साथ थे और इस बार अकेले छोड़ गए.

बताते चलें की चिराग पासवान ने आधी रात को रामविलास पासवान का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें रामविलास पासवान ने चिराग को लेकर अपने दिल की बात से जाहिर की थी. इस वीडियो में रामविलास पासवान अपनी पत्नी रीना पासावन के साथ मौजूद हैं और बेटे चिराग पासवान को बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं।

4Shares

Leave a Reply