जनबोल न्यूज
लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान एक बार फिर नीतिश कुमार से नाराजगी जताई है . लेकिन चिराग ने इस बार नीतिश सरकार के कार्यों पर सवाल उठाते हुए नाराजगी का इजहार केवल बिहार तक ही नही बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक कर दी है .
चिराग पासवान ने पीएम को पत्र लिखा . पत्र में न उन्होने लिखा की बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज से खुश नहीं है. सरकार से लोगों की इस नाराजगी की वजह से विधानसभा चुनाव के परिणाम प्रभावित हो सकते हैं.हालांकि, चिराग ने पीएम मोदी को जो पत्र लिखा है, उसे उन्होंने सार्वजनिक नहीं किया है.
चिराग ने अपने पत्र में कोविड की बिहार में स्थिति और उससे संबंधित आंकड़े को लेकर सरकार पर संशय व्यक्त किया है. एलजेपी अध्यक्ष ने यह स्पष्ट किया है कि लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में उन्हें जो जानकारी दी गयी है, उसी के आधार पर वह यह पत्र लिख रहे है . उन्होंने बिहार में अफसरों के कामकाज के रवैये पर भी टिप्पणी की है.
चिराग पासवान की ओर से बिहार सरकार के कामकाज को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा ये पत्र जाहिर करता है कि एनडीए में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है.