जनबोल न्यूज

बिहार चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी में अनबन की खबर तोे आ ही रही थी . लेकिन अब पार्टी में हाथा पाई की नौबत आ गई है . दरअसल पटना के सदाकत आश्रम में  कांग्रेस विधायक दल की बैठक होना थी . तभी दो नेता आपस में भीड़ गए है .

कांग्रेस नेता विजय शंकर दुबे और सिद्धार्थ सिंह के समर्थक  के बीच हाथा पाई हुई और बात गाली गालौज पर आ गइ.बताया जा रहा है कि बैठक से पहले कांग्रेस नेता विजय शंकर दुबे को विधायक सिद्धार्थ सिंह के समर्थकों ने चोर बोल दिया. जिसके बाद हंगामा और हाथापाई शुरू हो गई. सिद्धार्थ सिंह और विजय शंकर दुबे के समर्थक आपस मारपीट करने लगे. बताया जा रहा है कि विजय शंकर दुबे और सिद्धार्थ के समर्थक विधायक दल के नेता के लिए नाम आगे कर रहे थे.

 

1Shares

Leave a Reply