जनबोल न्यूज

बिहार चुनाव के नतीजों से पहले ईवीएम पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे है . कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर बिहार में  ईवीएम हैक के साथ अमेरिकी चुनाव पर डोनाल्ड ट्रम्प  पर भी तंज कसा है .

उदित राज ने ट्वीट करते हुए लिखा की अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे ?

दुसरे ट्वीट में लिखा की जब मंगल ग्रह &चाँद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती ?

0Shares

Leave a Reply