जनबोल न्यूज
आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने 7 सितम्बर से विधान सभा वार बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन करेगी।प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि यह रैली 1 सितम्बर से होने वाली थी लेकिन उससे एक दिन पूर्व ही भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन हो जाने के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था। प्रणब दा के निधन के कारण 7 दिन का राष्ट्रीय शोक है इसलिए कांग्रेस पार्टी इस बिहार क्रान्ति महासम्मेलन को आगे बढ़ाते हुए अब 7 सितम्बर से शुरू करेगी।
प्रदेश प्रवक्ता राठौड़ ने बताया कि यह रैली प्रथम चरण में नार्थ बिहार के लगभग 50-55 विधान सभा क्षेत्रों में होगा उसके बाद साउथ बिहार में भी इसी प्रकार से लगभग 50-55 विधान सभा क्षेत्रों में भी बिहार क्रान्ति वर्चुअल महासम्मेलन होगा जिसका रोडमैप तैयार किया जा रहा है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव एवं बिहार प्रभारी श्री बीरेन्द्र सिंह राठौर 4 सितम्बर को बिहार के पांच दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। श्री राठौर 4 सितम्बर को नई दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा बक्सर पहुँचेंगे जहाँ रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री राठौर 5 सितम्बर को बक्सर में बक्सर एवं भोजपुर, 6 सितम्बर को भभुआ में कैमूर एवं रोहतास, 7 सितम्बर को औरंगाबाद में औरंगाबाद एवं गया तथा 8 सितम्बर को नवादा में नवादा, जहानाबाद व अरवल के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रमुख कांग्रेसजनों से अलग-अलग संगठन की मजबूती के लिए विचार-विमर्श करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया किया प्रभारी सचिव बीरेन्द्र सिंह राठौर 9 सितम्बर को नवादा से पटना आकर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे