Janbol News

लव जिहाद एकबार फिर चर्चा में है। दरअसल भाजपा शासित कुछ राज्य गैर धर्मों में शादी से संबंंधित कानून बनाने जा रहे है। कानून पर चर्चा के साथ लव जिहाद पर अलग अलग प्रतिक्रिया और चर्चाओं का बाजार गर्म है। भाजपा के फआयर ब्रांड नेता गिरीराज सिंह जहाँ इसपर कानून बनाने की वकालत बिहार में भी कर रहे तो वहीं अब कॉग्रेस के तरफ से भिी पलटवार का दौर शुरू हो चुका है। कॉग्रेस के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बाधेल ने इस विषय पर खुल कर बोला है। भूपेश बाघेल ने कहा है कि आम जनता गैर धर्मों में शादि की यह जरूर लव जिहाद है लेकिन भाजपा नेता के परिजन भी गैर धर्मों में शआदि कर रहे हैं उसे क्या कहा जाये। उन्होने साफ कहा कि भाजपा के लोगों के परिजन भी गैर धर्मों में शादि रचाई हैं मैं भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूँ क्या ये शआदिया भी लव जिहाद के दायरे में आती है? बताते चलें की कई भाजपा नेता के परिजनों ने गैर धर्मों मे शादिया की है । शहनवाज हुसैने , मोख्तार नकवी समेत भाजपा में नजर आने वाले ज्यादातर मुस्लिम चेहरे किसी न किसी के गैर मुस्लिम भाजपा नेता के रिस्तेदारों में शामिल हैं। जब-जब लव जिहाद का मुद्दा भाजपा उठाती है तो यह प्रश्न सिधे उनके तरफ उठने लगता है।

0Shares

Leave a Reply