जनबोल न्यूज

बिहार में लगातार कोरोना के मामले में वृद्धि हो रही है . आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. जिसके अनुसार बिहार में 2480 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित ओ की संख्या 43591 हो गई है.आज जो कोरोना संक्रमितों के आंकड़े सामने आए हैं इनमें 26 जुलाई के 731 और 27 जुलाई को टेस्ट किए गए 1749 हैं.

इसके साथ ही पटना में एक बार फिर 411 कोविड पॉजिटिव के केस मिले हैं. यानी पटना में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 7478 हो गई है. इनमें से 4171 ठीक हो चुके थे जबकि 39 की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे बिहार में 27 जुलाई तक मौत की संख्या 255 है.

बिहार में 27 जुलाई को हुए टेस्ट में जिन जिलों में कोरोना की सबसे अधिक संख्या मिली है उनमें पटना में 306, मुजफ्फरपुर में 162, नालंदा में 121, ईस्ट चंपारण में 115, नालंदा 121, रोहतास 78, वैशाली 70, के अलावा अररिया में 24, अरवल में 23 औरंगाबाद में 46, बांका में 16, बेगूसराय में 44, भागलपुर में 52, भोजपुर में 51, बक्सर में 52, दालकोला जिसका कि किशनगंज में टेस्ट हुआ एक, दरभंगा 16, ईस्ट चंपारण 3, गया 115, गोपालगंज 18, जमुई 38, जहानाबाद 22, कैमूर में 6, कटिहार एक, खगड़िया 35, किशनगंज 25, लखीसराय 9, मधेपुरा 29, मधुबनी 50, मुंगेर 27, नवादा 17, पुणे का एक जिसका टेस्ट पटना में हुआ, पूर्णिया 42 , साहिबगंज एक, समस्तीपुर 53, शेखपुरा 11, सीतामढ़ी में 6, सिवान 33, सुपौल 32, वेस्ट चंपारण में 16 मामले पाए गए.

0Shares

Leave a Reply