जनबोल न्यूज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसानों के खाते में करोड़ों रुपये पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद आज पहली बार आपके बीच आया हूं। सदियों के लंबे इंतजार के बाद ये अवसर आया है।
रामायण की रचनास्थली से जुड़े आप सभी साथियों को मैं धन्यवाद देता हुं। बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिले, ये बहुत जरूरी है लेकिन ये रोजगार वो लोग नहीं देगें जिनके लिए रोजगार देना आय का साधन है।जंगलराज वालों ने अगर कभी भी आपकी चिंता की होती तो बिहार इतना पिछड़ता नहीं।
इन्हें न पहले आपकी चिंता थी और न आज है।जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी बेनामी संपत्ति कैसे छिपाएं। आप याद करिए, जंगलराज की हालत तो ये थी कि जो उद्योग, चीनी मिले, दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रही हैं, वो भी बंद हो गई। अब तो इस चुनाव मे जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थक, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालों के समर्थक भी शामिल हो गए हैं।
पीएम ने कहा कि जंगलराज वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले। हमारा प्रयास है कि हर घर में एलईडी कैसे पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये एनडीए की सरकार है जिसने बिहार की माताओं-बहनों के लिए लाखों शौचालय बनाकर उनकी परेशानी कम करने का प्रयास किया है। जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है।
अब नई रोशनी में नितीश कुमार की अगुवाई मे एन डी ए सरकार के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। अब मां गंगा पर कहीं सबसे बड़े पुल बन रहे हैं तो कहीं पर नए एयरपोर्ट, नए हाई-वे बन रहे हैं। आज बिहार प्रगति के जिस रास्ते पर है, वो बिहार का भविष्य और मजबूत करेगा।
ओमप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट मोतिहारी