जनबोल न्यूज

बाहुबली मोकामा विधायक अनंत सिंह काफी लंहबे समय से जेल में बंद है . अब उन्हे एक मामले में बड़ी राहत मिली है . दरअसल  2013 में अभय कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति का अपहरण हुआ था . जिसका आरोप अब तक अनंत सिंह पर था , लेकिन अब कोर्ट ने इस मामले पर अनंत सिंह को दोषी करार नही दिया है . पटना की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने अनंत सिंह को हत्या और अपहरण के एक मामले में  बरी कर दिया है।

कोर्ट में अभियोजन पक्ष अनंत सिंह के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में असफल रहा . जिस कारण विधायक अनंत सिंह को  हत्या और अपहरण  केस में बाइज्जत बरी कर दिया .

 

 

 

 

 

1Shares

Leave a Reply