sanitization

जनबोल न्यूज

कुर्था प्रखण्ड मुख्यालय स्थित स्टेट हाइवे,मेन बाजार, बस पड़ाव सहित अन्य गली मोहल्लों को समाजसेवी सह करपी के प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ ज्योति ने अपने खर्चे पर सेनेटाइज किया।स्थानीय निवासियों के मांग पर डॉ ज्योति ने अपने स्वचालित मशीन से खुद के खर्चे पर कुर्था में सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चलाया।

उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लगातार कोरोना महामारी को लेकर कुर्था,करपी,एवं वंशी के गांव बाजारों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि आसपास के जगहों को एवं खुद के हाथों को सेनेटाइज करने से कोविड-19 के वायरस का खतरा कम हो जाता है।

डॉ ज्योति के द्वारा सेनेटाइजेशन के कार्यों की कुर्थावासियों ने जमकर प्रशंशा की।सेनेटाइजेशन के पश्चात स्थानीय लोगों ने डॉ ज्योति को एक सच्चे ओर कर्मठ कोरोना वारियर्स की संज्ञा देते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया मौक़े पर सहयोग करते बालेश्वर बिंद प्रिन्स कुमार शिधार्थ कुमार आदि .

0Shares

Leave a Reply