जनबोल न्यूज
पार्टी फेसबुक लाइव कार्यक्रम के लिए खुद का स्टूडियो भी लगभग तैयार कर ली है। पार्टी बिहार राज्य कमिटी अपनी वेबसाइट भी तैयार कर रही है। वहीं फ्री सॉफ्टवेयर्स डेवलपर के जरिए पार्टी से जुड़े आईटी एक्सपर्ट के मदद से सीपीआई(एम) ने खुद का वर्चुअल प्लेटफॉर्म भी तैयार किया है। जिसके जरिए पिछले दिनों राज्य पार्टी की सचिव मंडल, जिला सचिवों की बैठक, प्रेस कांफ्रेंस, केंद्रीय कमिटी की बैठक आयोजित किए गए हैं। ये टूल पूरी तरह से सुरक्षित है।
आगामी 6 और 7 अगस्त को पार्टी सचिव मंडल और राज्य कमिटी की बैठक इसी प्लेटफॉर्म के जरिए वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी।