जनबोल न्यूज
सीआरपीएफ के जवान तथा उसके भाई पूर्व पंचायत समिति रविन्द्र दास ग्राम मोहनपुर दिग्गी द्वारा अपने ही गांव के महेंद्र दास परिवार के सगा सम्बन्धी सहित को लाठी व धारदार हथियार से घरेलू विवाद पर जान लेवा प्रहार, कर दिया । देखते ही देखते सभी सदस्यों को पूरी तरह घायल कर दिया जिसमें सुजीत दास को खबर लगने तक जख्मी हालत में लक्ष्मीपुर सदर अस्पताल ने जमुई रेफर कर दिया जिस की हालत गंभीर बनी हुई हैं , अन्य सदस्यों का भी इलाज लक्ष्मीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है पुलिस द्वारा उक्त घटना का सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मगर आवेदन लेकर श्रीमती इंदु देवी जख्मी युवक की माता वो बहन जो अपनी दरखास्त लेकर पुलिस स्टेशन के बाहर घंटो इंतेजार के बाद भी कंप्लेन दर्ज करने से इंकार करता रहा, थाना अध्यक्ष को मिडिया द्वारा सूचना देने के बाद और तौरित कारवाई की मांग करने के बाद अपना आवेदन दर्ज कराने में सफल हुई
गंभीर बात यह है कि जो सीआरपीएफ का जवान इतने कुशल सैनिक होते हैं जो अपना आपा खो कर अपने ही गांव के लोगों पर मामूली से ही घरेलू विवाद में हिंसक रूप अख्तियार कर लें तो इस देश का कैसे सेवा कर सकते हैं।
मैं सीआरपीएफ के आला अधिकारियों से निवेदन है कि इनके उपर प्राइमरी इंक्वायरी कर उचित कारवाई की जाए तथा लोकल प्रशासन से इस घटना का गंभीर रूप से इनक्वायरी और संज्ञान में लेकर जख्मी परिवार को उचित न्याय दिलाया जाए, रविन्द्र दास और सीआरपीएफ जवान नरेश दास के ऊपर लक्ष्मीपुर और झाझा थाना में भी पूर्व एक और मामला दर्ज है, वो दबंग परिवार से है मोहनपुर गांव में आज भी लोग उनसे भय me रहते हैं