जनबोल न्यूज

गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्ड के अंतर्गत 23 पंचायतों में राशनकार्ड से बंचित हजारों लोगो की भीड़ राशनकार्ड बनवाने के लिये प्रखण्ड परिसर के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने के लिए सुबह से ही सोशल डिस्टेंस तथा बिना मास्क प्रयोग किये बिना लम्बी लाइन लगाकर काउन्टर खुलने का इन्तेजार कर रहे थे लेकिन दोपहर के 11 बजे तक कोई भी काउंटर नही खुला

काउन्टर नही खुलने से लोगो मे नाराजगी देखी गई लोगों का कहना है कि हम लोगो सुबह से ही लाइन में लगे है लेकिन काउंटर नही खुलने के बारे में कोई भी सूचना नही दी गयी है 11 बजे के बाद 4 काउन्टर में से मात्र 1 काउंटर खोला गया है जिसपर जाती, निवास तथा आय का काम किया जा रहा है राशनकार्ड बनवाने के बारे में कोई भी कर्मचारी स्प्ष्ट नही बता रहा है कि राशनकार्ड बनेगा की नही बनेगा

आरटीपीएस काउंटर के पास मौजूद पुलिस के तैनात सिपाही ने बताया कि चुनाव कार्यों के लिए 3 कर्मचारी गोपालगंज चले गए इस लिए 3 काउंटर बन्द है जल्द ही उसे भी चालू कर दिया जाएगा

जब लोगों का गुस्सा फूटा तो प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी तथा अंचल पदाधिकारी के कार्यालय में अपनी समस्या सुनाने के लिए पहुचे तो किसी भी अधिकारी से भेंट नही हुआ

बता दे कि बरौली प्रखण्ड के लिए कोई नया बात नही है आये दिन प्रखण्ड परिसर में सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ाई जाती हैं तथा तथा लोगो के साथ साथ प्रखण्ड परिसर के अधिकतर कर्मचारियों में मास्क न प्रयोग करना एक फैशन बन गया है

बरौली प्रखण्ड का प्रखण्ड परिसर हो या सदर अस्पताल या आधार कार्ड सेंटर पर कोरोना की परवाह किये बिना हजारो में भीड़ लग रही हैं

0Shares

Leave a Reply