जनबोल न्यूज

रिंग रोड में मनेर बिहटा के प्रमुख भाग को शामिल नहीं किए जाने के विरोध में आंदोलन तेज हो गया है मनेर बिहटा को रिंग रोड में शामिल किए जाने को लेकर पिछले डेढ़ माह से तमाम तरह के लोग आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किया जा गया आंदोलनकारियों ने रविवार को रिंग रोड से रिंग रोड को लेकर के दंडवत यात्रा की शुरुआत की है.

यह आंदोलन यात्रा मनेर के हल्दी छपरा संगम से शुरू होकर राज्यपाल भवन तक जाएगी मानव अधिकार सेवा और दियारा बचाओ परिषद के परिषद से जुड़े चौधरी ब्रह्म प्रकाश एवं धर्म भाई यादव ने दंडवत यात्रा के प्रथम दिन हल्दी छपरा से ब्रह्म स्थान मंदिर तक 3 किलोमीटर यात्रा की सोमवार को ब्रह्म स्थान से मनेर तक की यात्रा की जाएगी बताया गया कि मनेर से राज्य भवन तक की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है यह यात्रा 10 दिनों में पूरी कर ली जाएगी .

इस यात्रा में इनके साथ सैकड़ों लोग रिंग रोड वापस लाओ के नारे के साथ शामिल हुए एवं साथ चलें कई युवा भी इन दोनों के साथ कुछ दूरी तक दंडवत यात्रा की इधर मनेर नागरिक मंच ने भी इसी मांग को लेकर के मनेर में पैदल मार्च किया यह मार्च मनेर दरगाह से शुरू होकर बस्ती रोड होते हुए भगत सिंह चौक तक गया इसमें शामिल सैकड़ों युवाओं ने मनेर को रिंग रोड में शामिल करने की तख्ती हाथ में लेकर नारेबाजी की

0Shares

Leave a Reply