जनबोल न्यूज

छात्र संगठन आइसा के राज्य सह सचिव आकाश कश्यप ने बिहार के गृह सचिव को बिहार दरोगा बहाली विज्ञापन संख्या 03/2020 के संदर्भ में मांग पत्र भेजा है,मांग पत्र के माध्य्म से मांग किया गया है कि बिहार दरोगा की जो बहाली वर्तमान समय मे निकला है उसमें स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को शामिल किया जाए क्योंकि कोरोना आपदा में तमाम विवि जिनका सेशन मार्च-अप्रैल तक पूरा हो जाता वह नही हो पाया है लेकिन आपदा नही रहता तो सेशन पूरा हो जाता वह छात्र दरोगा बहाली की परीक्षा में भाग लेने में योग्य हो जाते है लेकिन कोरोना के कारन बिहार के तमाम विवि के स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा पुरी नही हो पाया है तो छात्रों को भविष्य को देखते हुए बिहार दरोगा बहाली में बिहार के तमाम विवि के अंतिम वर्ष के छात्र को शामिल होने का मौका दिया जाए ,आकाश कश्यप ने कहा ताकि एक तो करोनो संकट में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है सरकार यह भी मौका छात्रों से नही छीने छात्रों के भविष्य के लिए सही रहेगा!

0Shares

Leave a Reply