Dp pooja

जनबोल न्यूज

कोरोना काल मे पूजा पंडाल का आयोजन नही किये जाने के कारण मूर्ति कलाकार दाने दाने में के लिए तरस रहे है
कलाकारों का कहना है कि सरकार चुनाव करा रही है को कोरोना नही फैल रहा है लेकिन पूजा पंडाल के आयोजन से कोरोना फैल रहा है.

हर साल हमलोगों 70 से 80 मूर्ति बनाकर बेचते थे लेकिन इस साल सरकार के आदेश के बाद हमलोग द्वारा बनाया गया सैकड़ों मूर्ति बेकार हो गया जिसमें लाखों रुपये का नुकसान है .लाखों रुपए नुकसान के बाद हमलोगों का परिवार की आर्थिक स्थिति और कमजोर हो गयी है कुछ कोरोना ले डूबा तो कुछ बाढ़ और जो बचा था ओ सरकार ले डूबी पूजा पंडाल पर रोक लगाकर.

1Shares

Leave a Reply