कोरोना काल मे पूजा पंडाल का आयोजन नही किये जाने के कारण मूर्ति कलाकार दाने दाने में के लिए तरस रहे है
कलाकारों का कहना है कि सरकार चुनाव करा रही है को कोरोना नही फैल रहा है लेकिन पूजा पंडाल के आयोजन से कोरोना फैल रहा है.
हर साल हमलोगों 70 से 80 मूर्ति बनाकर बेचते थे लेकिन इस साल सरकार के आदेश के बाद हमलोग द्वारा बनाया गया सैकड़ों मूर्ति बेकार हो गया जिसमें लाखों रुपये का नुकसान है .लाखों रुपए नुकसान के बाद हमलोगों का परिवार की आर्थिक स्थिति और कमजोर हो गयी है कुछ कोरोना ले डूबा तो कुछ बाढ़ और जो बचा था ओ सरकार ले डूबी पूजा पंडाल पर रोक लगाकर.