जनबोल न्यूज

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अतिपिछङा प्रकोष्ठ सह लखीसराय विधानसभा के भावी प्रत्याशी विमल कुमार महतो एंव सुरजित कुमार ने लखीसराय के बिक्कम गाँव में सदस्यता अभियान चलाया , जहाँ दर्जनों साथियों ने जाप का दामन थामा छोटे राम, नवल राम, चंदन कुमार, कारू राम, आदि ।

वही विमल महतो ने कहा अगर जनता मुझे आर्शीवाद देती है और सेवा करने का मौका देती हैं तो हम लखीसराय के पचना रोड का निर्माण करवाएगे तथा पत्थला धाट से किऊल के बीच सङक पुल , हर घर शौचालय, हर घर जल एंव हर पंचायत में पुस्तकालय की व्यवस्था करेगे।

नये साथियों को प्रदेश सचिव दिनेश यादव, प्रदेश सचिव मदन तांती, प्रदेश उपाध्यक्ष नवल भारती, प्रदेश सचिव अतिपिछङा प्रकोष्ठ अनुज कुमार, प्रदेश सचिव अतिपिछङा प्रकोष्ठ मनीष कुमार, छात्र जिला अध्यक्ष दिवेश कुमार यादव, छात्र कार्यकारी जिला अध्यक्ष धनराज भारती, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बसीर खान आदि लोगो ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी

0Shares

Leave a Reply