माननीय विधायक डॉ रामानन्द यादव जी को आज फतुहा विधानसभा से राजद पार्टी का (सिम्बाॅल) चुनाव चिन्ह मिला। फतुहा की सारी जनता में इस ख़बर से खुशी की लहर दौड़ गई है और राजद कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार विकास पुरुष डॉ रामानन्द यादव को फतुहा विधानसभा से रिकॉर्ड मतों से विजयी बना कर विधानसभा भेजेंगे।
राजद कार्यकर्ता- श्यामनंदन कुमार यादव प्रदेश महासचिव, इंजीनियर मुंद्रिका प्रसाद सिंह, अवधेश यादव, प्रो जवाहर लाल यादव, दयानंद यादव, मनोज यादव, बजरंगी यादव सुग्रीव महतो, रामेश्वर दास, इंद्रदेव मिस्त्री, दिनानाथयादव, गनौरी यादव, रामप्रसाद यादव दिलीप यादव भोला सिंह पप्पू चंद्रवंशीमुन्ना यादव, ओम प्रकाश चौटाला,अरविन्द्र जवाहर, विजय कुमार, यादव, मनोज कुमार, डॉ गोपाल प्रसाद, संजय जी सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजुद थे |तेजस्वी यादव सहित पार्टी के तमाम वरीय नेता को बधाई दिया और आभार व्यक्त किया है.