जनबोल न्यूज

रक्षाराजनाथ सिंह मंत्री  और सड़क परिवहन व  राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज  भारत के  डीआरडीओ भवन में यात्री बसों के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) द्वारा विकसित फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम (FDSS) के प्रदर्शन का निरीक्षण किया ।

जहा पर  उन्हों ने डीआरडीओ मुख्यालय में एंटी सैटेलाइट मिसाइल सिस्टम के मॉडल का उद्घाटन किया । एंटी सैटेलाइट मिसाइल  को  भारत मे आने वाले दिनो मे   उन्नति के प्रतीक के रूप देखा जा रहा है।

 

0Shares

Leave a Reply