जनबोल न्यूज

मंगलवार की  सुबह मुम्बई के ठाणे से शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर समेत 10 ठिकानों पर ईडी  ने छापेमारी की और उनके बेटे विहांग सरनाईक को हिरासत में ले लिया गया। मनी लौंडरिंग मामले में मुंबई और ठाणे के अलग- अलग जगहों पर  दिल्ली और मुंबई के ईडी अधिकारी ने संयुक्त रूप से  छापेमारी की.

प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की खबर  मिलते ही शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि- “अगर किसी को लगता है कि कर केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर सकते हैं और सरकार बना सकते हैं तो वे गलत हैं. चाहे जितने नोटिस या इस तरह के छापे मारे जाएं, हमारे किसी भी विधायक पर दबाव नहीं डाला जाएगा और आपको नमन किया जाएग. यह महज राजनीति है. प्रवर्तन निदेशालय को भारतीय जनता पार्टी की एक शाखा के रूप में व्यवहार नहीं करना चाहिए . आज प्रताप सरनाईक और उनके बेटे मुंबई में नहीं हैं और यह छापेमारी की गई.

4Shares

Leave a Reply