जनबोल न्यूज

मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक गरीबों के लिए सर्व सुलभ व्यापक सामाजिक आधार वाले दिवंगत डॉ अवधेश प्रसाद सिंह की 12वीं के अवसर पर 4 अगस्त मंगलवार को उनके जन्म स्थान सोन कुकरा के आंगन में एकलव्य सामाजिक सेवा संघ की ओर से वृक्ष लगाकर श्रद्धा सम्मान दिया गया जिसमें उनके बड़े सुपुत्र डॉक्टर सुधीर कुमार एकलव्य सामाजिक सेवा संघ के सचिव उदय कुमार संदीप कुमार के श्री कृष्णा सिंह राहुल चंद्र एकलव्य सामजिक सेवा संघ के उपाध्यक्ष डॉ राजू कुमार उदय कुमार लक्ष्मी सिंह लाल बिहारी यादव 3 कटहल और दो जामुन रोपकर उन्हें वृक्ष श्रद्धांजलि दी और उनकी यादों की शीतल छाया में प्रेरक शक्ति भरते रहने की प्रार्थना की ।

4Shares

Leave a Reply