जनबोल न्यूज

करगहर । करगहर प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानी भवानी दयाल सन्यासी के गांव बहुआरा में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। अध्यक्षता राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी ने की व संचालन पटना प्रसार भारती के एंकर रूपम त्रिविक्रम ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित सासाराम सांसद छेदी पासवान ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। सांसद ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इस शिविर के अवसर पर बोलते हुए कहा की नरेंद्र मोदी गांव के सभी वंचित वर्ग के लोगों के बीच योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहते हैं।

सांसद छेदी पासवान एवं स्थानीय विधायक संतोष कुमार मिश्रा के कर कमलों द्वारा दिव्यांगों के बीच उपकरण वितरित किए गए। एलिमको संस्था द्वारा आयोजित इस शिविर में ट्राई साइकिल 26, व्हीलचेयर 10, बैसाखी 45, ब्रेल कीट एक, कान मशीन 4, एमएस ऑडिकिट दो वितरित किए गए।

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

1Shares

Leave a Reply