Shushant Case

जनबोल न्यूज

बिहार की राजनीति में सुशांत सिंह को नेता शुरू से ही न्याय दिलवाने की मांग कर रहे है. बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने उपवास रखने की फैसला लिया है. दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर दानिश रिजवान उपवास करेंगे .

सुशांत सिंह राजपूत केस मामले कारवाई जारी है लेकिन यह केस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के बजाए नया मोड़ ले लिया है .सुशांत केस पहले मुम्बई पुलिस फिर सीबीआई जांच के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) तक मामला पहुंचने के बाद भी न्याय नही मिल पाया है .

सुशांत केस की जांच छोड़कर ड्रग्स केस की जांच हो रही , बिहार के बेटे के हत्या के मामले की जांच कराकर दोषी को सजा दिलवाना ही हम पार्टी का मकसद है ,बिहारी अस्मिता को न्याय दिलाने के लिए सबको आगे आना होगा. इसी बात को कहते हुए HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने उपवास करने का फैसला लिया है..

0Shares

Leave a Reply