Fatuha Doctor

जनबोल न्यूज

डॉ, राजकुमार प्रसाद जी, वरिष्ठ चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतुहा(पटना) गरीबों के  सच्चे हमदर्द है . अपने निजी कोष से हरेक रविवार को पटना सिटी नगला में गरीब लाचार रोगियों को मुफ्त इलाज करते हैं साथ ही मुफ्त दवा के साथ- साथ आहार की भी व्यवस्था करते हैं,

जाड़े के दिन में अपने निजी व्यवस्था से गरीब असहाय व्यक्तियों को ऊनी वस्त्र , कम्बल का वितरण वर्षों से करते आ रहे हैं. उपेक्षित जनों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं साथ ही अपने इलाके में शिक्षा का अलख जगाने के लिए कार्य करते रहते हैं. गरीब निःसहाय छात्रों को किताब कलम देने का कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करते रहते हैं.

अपने घर पर भी जनोपयोगी कार्य करते हैं और खास बात यह है कि इनकी धर्म पत्नी भी उदार भाव से सहयोग करती हैं, कोरोना काल में इनकी पत्नी हजारों लोगों को आर्थिक और खाद्दान्न सामग्री वितरण के मदद पहुँचायी. वही डॉ प्रसाद ने आवश्यक रोग निरोधक दवाई और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया था, इन्हें फतुहा के कई समाजसेवी संगठनों ने सम्मानित किया है

1Shares

Leave a Reply