जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक है. जिसे देखते हुए आज फतुहा में अखिल भारतीय धोबी महासंघ , पटना जिला के फतुहा इकाई का बैठक किया गया . इस बैठक में यह विचार विमर्श किया गया की आगामी विधानसभा में वह अपना मत का प्रयोग सही उम्मीदवार को देने में करेंगे . जो उनके धोबी समाज का विकास कर सके .

अखिल भारतीय धोबी महासंघ , पटना जिला के फतुहा इकाई के  अध्यक्ष संजय कुमार रजक ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग सोच समझकर करें . हम लोग उसी को वोट दें जो समय पर मदद करे . हमारी बात को सुनें  साथ ही हमें सुरक्षा प्रदान करे . हम लोग अपने अधिकार और स्वाभिमान के लिए संघर्ष करेंगे.

आगे उन्होने कहा की फतुहा विधानसभा में धोबी समाज का काफी आबादी है । हम लोग विधानसभा के चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. आगामी बैठक में हम लोग निर्णय करेंगे कि हम लोग अपना बहुमूल्य वोट किसे दे.मौके पर रामविलास रजक, जगदीश रजक, माधव कुमार रजक आदि मौजूद थे।

0Shares

Leave a Reply