Ramannad yadav

जनबोल न्यूज

महागठबंधन प्रत्याशी डॉ रामानंद यादव  ने फतुहा विधानसभा क्षेत्र एवं बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के भिन्न भिन्न गाँवों का जनसम्पर्क किया. डॉ रामानंद यादव ने फतुहा में अपने चुनावी कार्यालय में पूजा अर्चना कर कार्यालय का शुभारम्भ किया तो वहीं अनिरुद्ध कुमार यादव ने दानियावां प्रखण्ड के परविन्चक, जफराबाद, सुरगापर, मछरियावां दोस्तमहमदपुर गांवों में जनसम्पर्क किया.

इस अवसर पर राजद प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव, पूर्व प्रत्याशी  कॉंग्रेस के रामायण यादव, मो कुदुस, विद्यानंद यादव, राजू यादव, कौशलेन्द्र यादव, ब्रह्मदेव यादव मिथलेश यादव माले नेता कल्लू पासवान, पप्पू चंद्रवंशी, भोला गोप दयानंद यादव सिदेश्वर पासवान लालबाबू विन्द सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे .

1Shares

Leave a Reply