Fatuha Assembly

जनबोल न्यूज

फतुहा विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय राजद प्रत्याशी विधायक डॉ रामानंद यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मोमिन्दपुर, बुद्धदेवचक, नियाजीपुर, नसीबुचक और करबिगहिया गाँवों का दौरा किया और राजद के लिए वोट मांगा. बुद्धदेव चक में पूर्व मुखिया राजकुमार सिंह यादव और ग्रामीणों ने डॉ रामानंद यादव का शानदार स्वागत किया.

उन्होंने नये बिहार निर्माण के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजद महागठबन्धन को जीताने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार और नीतीश कुमार की गठबंधन फिरकापरस्ती ताकतों के साथ मिलकर देश और प्रदेश की गरिमा को धूमिल कर रही है.

मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमारयादव ने लोगों से अपील किया कि डॉ रामानंद यादव को भारी मतों से विजयी बनाये ताकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो और युवा किसान मजदूर को लाभ मिल सके.

इस जनसम्पर्क में प्रो अवधेश यादव, राजद नेता दयानंद यादव, अधिवक्ता दिलीप कुमार मनोज यदुवंशी, राजवली गोप, मनोज यादव अपलेन्दु कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामबाबू यादव, रामराज कुमार, उमेश यादव, गनौरी यादव देवनंदन यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे,

 

1Shares

Leave a Reply