जनबोल न्यूज

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एजाज़ अहमद ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद के निधन पर गहरी शोक-संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है ।

ये राज्य के पहले पिछड़ा वर्ग के मुख्यमंत्री थे और इन्होंने समाज के गरीब और वंचित तबके को जगाने के लिए अनवरत संघर्ष और आंदोलन किया ।
एजाज ने कहा  कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के समय सतीश प्रसाद जी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होकर सामाजिक न्याय की धारा की मजबूती के लिए काम किया ।

ये हमेशा गरीबों- वंचितों के अधिकार और उन्हें सम्मान दिलाने के लिए हमेशा चिंतित रहते थे। साथ ही विचारों से लैस एक समझदार और जुझारू राजनीतिज्ञ रहे हैं। बिहार की राजनीति में इनका बहुमूल्य योगदान रहा है। इनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है।

0Shares

Leave a Reply