जनबोल न्यूज

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का बुधवार को निधन हो गया. वह भाजपा की प्रभावी नेता थीं। मृदुला सिन्हा की निधन की खबर से बीजेपी नेताओं में शोक की लहर है .

उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ भाजपा नेता  के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मृदुला सिन्हा जी ने जीवन पर्यन्त राष्ट्र, समाज और संगठन के लिए काम किया। वह एक निपुण लेखिका भी थी, जिन्हें उनके लेखन के लिए भी सदैव याद किया जाएगा उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।” ॐ शान्ति शांति शांति

 

0Shares

Leave a Reply