जनबोल न्यूज

पूर्व विधान परिषद सदस्य सह अति पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तांती जी नहीं रहे। विदित हो कि 10 दिन पूर्व कोरोना से पीड़ित होकर एम्स में भर्ती हुए थे और 9 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे आज उनका निधन हो गया,उनके निधन का समाचार सुनकर पुरा फतुहा प्रखंड में शोक की लहर छा गई, स्व तांती जी अपने राजनैतिक जीवन की सुरुआत जनता दल से किया था और1990में युवा जनतादल के जिला सचिव के पद पर थे, आगे चलकर राजद पार्टी से एमएलसी चुने गए थे बाद में जदयू में शामिल हो गए थे, वे एक कुशल कलाकार थे स्थानीय स्तर पर रंगमंच पर और गायन के क्षेत्र में अपनी प्रस्तुति देते रहे थे, उनके निधन पर स्थानीय विधायक डॉ रामानंद यादव, जदयू के प्रदेश महासचिव निहोरा यादव,राजद प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव का राजद नेता नवलकिशोर यादव, संजय पासवान, दयानंद यादव, कुदुस, लोजपा नेता रणजीत यादव दिलीप पासवान, जदयू नेता शिवपूजन प्रशांत, बसंत पासवान,लालबाबू पासवान, रणधीर यादव, के साथ साथ समाजसेवी श्याम अग्रवाल, मुंद्रिका प्रसाद यादव, प्रो जबाहर सिंह भोला सिंह जितेंद्र सिंह रणविजय पासवान डॉ संजय यादव भाजपा नेता,जिला पार्षद सुधीर यादव ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया है, युवा राजद के प्रदेश सचिव शिवेंद्र तांती वार्ड पार्षद संजय तांती शंकर तांती ने भी उनके निधन पर शोक जताया है

0Shares

Leave a Reply