बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले लगातार पार्टियों में सदस्यता ग्रहण करने का दौड़ जारी है . इसी क्रम मे आज पूर्व सासंद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद ने आरजेडी में शामिल हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल करवाया .
राष्ट्रीय जनता दल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लवली आनंद के सदस्यता लेने के बाद कहा कि लवली आनंद ने आरजेडी ज्वाइन की है। वे पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए काम करेंगी। उन्होनें कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल करवाया है।
लवली आनंद ने कहा कि आज से मैं पूरे तन-मन-धन से आरजेडी की हो गयी हूं। उन्होनें कहा कि वर्तमान नीतीश सरकान ने धोखा दिया है। आनंद मोहन को जेल भेज कर वे सरकार चला रहे हैं। उन्होनें कहा कि ये धोखेबाज सरकार है . उन्होनें कहा कि वे मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगी.