जनबोल न्यूज

कोरोना जैसे महामारी के कारण गुरुवार को गया जिला के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव की मौत पटना में इलाज के क्रम में हो गयी, इनके आकस्मिक निधन पर कई सामाजिक कार्यकर्ता, नेता ने गहरा शोक संवेदना प्रकट किया है.

पूर्व विधायक प्रो, विनोद कुमार यादवेन्दू, पूर्व विधायक मुन्नीलाल यादव, प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव, डॉ निहोरा प्रसाद यादव, युवा अध्यक्ष यादव महासभा बिहार अजय कुमार यादव, महासचिव शशिरंजन, कोषाध्यक्ष रोहित यादव अधिवक्ता रजनीकांत यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ राजद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव शशिकान्त प्रदेश सचिव, रामाशंकर राय, रामजी प्रसाद, आदि ने कहा कि बिंदी यादव का आकस्मिक निधन से गहरा दुःख हुआ है, बिहार की सरकार इस महामारी के रोकथाम के लिए आवश्यक पहल नहीं कर रही है साथ ही केंद्र की सरकार बिहार के लिए इस संबंध में कोई कारगर उपाय नहीं कर रही है, जाँच उपकरण की और बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग मर रहे हैं लेकिन केंद्र और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरी बैठी हुई है

4Shares

Leave a Reply