जनबोल न्यूज

आज दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह (Jaswant Singh) का निधन हो गया है. 82 वर्षीय जसवंत सिंह पिछले 6 साल से काफी बीमार थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) सरकार में रक्षा, विदेश तथा वित्त मंत्रालय संभाल चुके हैं. जसवंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जाते थे. पूर्व सैन्य अधिकारी सिंह अगस्त 2014 में अपने घर में गिरने के बाद से बीमार थे. उन्हें सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस साल जून में उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने बयान जारी कर बताया, ‘पूर्व कैबिनेट मंत्री, मेजर (रिटायर्ड) जसवंत सिंह का रविवार सुबह 6.55 बजे निधन हो गया. वह 25 जून को यहां भर्ती हुए थे. उनके कई अंग ठीक तरह से काम नहीं कर रहे थे. इसके अलावा सेप्सिस का भी उपचार चल रहा था. रविवार सुबह हृदय घात से उनका निधन हो गया. उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जसवंत सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है. पीएम मोदी ने जसवंत सिंह के निधन पर ट्वीट करते हुए कहा, जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की, पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान. अटल जी की सरकार के दौरान, उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मामलों में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं.’

पीएम मोदी ने कहा, जसवंत सिंह जी को राजनीति और समाज के मामलों पर उनके अनूठे दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. मैं हमेशा उनके साथ हुई बातचीत को याद रखूंगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।

1Shares

Leave a Reply