whatspp pay.

जनबोल न्यूज

Whatsapp ने अपने यूजर को बड़ी खुशखबरी दी है . Whatsapp  ने अपना नया फीचर अपडेट किया है , जिसमें आप Whatsapp  पर ही Payment कर सकते है . यानि मैसेज , फोटो शेयर करने के साथ – साथ अब पैसे भी उतनी ही आसानी से शेयर किए जा सकेंगे . बताते चलें की Whatsapp Pay को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)  ने ऑनलाइन पेमेंट की अनुमति दे दी है . इस नए फीचर का लाभ एंड्राइड और आईओएस दोनों ही यूजर्स उठा सकेंगे.  Whatsapp के UPI Payment में आप एक दिन में एक लाख तक पैसे शेयर कर सकते है , इसके लिए आपको अपना Whatsapp अपडेट करना होगा और डेबिट कार्ड (Debit Card) से Whatsapp को जोड़ना होगा . इसके बाद इस फीचर का आप आसानी से कही से भी लाभ उठा पाएंगे .

4Shares

Leave a Reply