जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा 2020 के दूसरे चरण के मतदान के लिए रविवार की शाम 5 बजे चुनाव का प्रचार समाप्त हो जाएगा। चुनाव प्रचार समाप्त होने की समय सीमा नजदीक आने के बाद सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दिया है।

गोपालगंज जिले के 6 विधानसभा के 6 सीटों पर कुल 92 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रशासनिक की ओर से शनिवार को पूरे दिन शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने की तैयारियों पर मंथन चलता रहा।
शनिवार को चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगा दी। दलीय प्रत्याशियों के साथ ही चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी भी सुबह से मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने के प्रयास में जुटे रहे।

प्रचार प्रसार के वाहनों से शोर शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक में मचा रहा। प्रत्याशी सुबह से ही व्यक्तिगत जनसंपर्क में लगे रहे। शाम के पांच बजे के बाद भी जनसंपर्क का अभियान चलता रहा। रविवार को अंतिम दिन के चुनाव प्रचार को देखते हुए सभी प्रत्याशियों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर उन क्षेत्रों का दौरा किया जो इलाके उनसे छूटे हुए हैं।

प्रशासनिक स्तर पर भी जिले के कुल 2763 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने की तैयारियां चलती रही। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरशद अजीज ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशानिर्देश जारी किया।

इसके साथ ही मतदान को तैनात किए जाने वाले कर्मियों के लिए वाहन उपलब्धता, मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तथा केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति सहित विभिन्न विषयों पर पूरे दिन तैयारियां चलती रही।

 

आशुतोष कुमार गौतम
गोपालगंज संवाददाता

0Shares

Leave a Reply