dummy election

जनबोल न्यूज

गोपालगंज में आज  मतदाताओं को ईवीएम व वीपीपैट से वोट के तरीकों की जानकारी देने के लिए जिले के बरौली, मांझा भोरे, बैकुंठपुर तथा जिले के सभी प्रखंड के विभिन्न बूथों पर डमी मतदान केंद्र बनाकर लोगों को मतदान देने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया गया ताकि चुनाव के समय लोगों को मतदान करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो.

इस दौरान बरौली प्रखण्ड के मध्य विद्यालय मोगल बिराईचा बुथ नम्बर 227, मध्य विद्यालय कमालपुर के बुथ नम्बर 225 प्राथमिक विद्यालय नवादा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरौल जद्दी के साथ साथ जिले के लगभग सभी प्रखण्ड में अलग अलग बुथों पर डमी मतदान केंद्र पर जाकर महिला संग युवा मतदाताओं ने मतदान कर वोट देने का तरीका सीखा। डमी मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे वोटरों को मतदान करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही सभी प्रक्रिया का पालन कराते हुए उनसे डमी मतदान केंद्र में मतदान भी कराया गया।

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जागरुकता अभियान के दौरान अब महिला व युवा मतदाता तथा पहली बार अपने मतों के प्रयोग करने वाले मतदाता को डमी मतदान केंद्र पर बुलाकर मतदान करने के बारे में जानकारी दी जा रही है।

0Shares

Leave a Reply