जनबोल न्यूज

बिहार सरकार विपक्ष के निशाने पर है . जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध , रोजगार पर सरकार को घेरते आई है  तो अब सरकार पर एक और बड़ा हमला कर दिया है . कई सालों से पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग उठती रही है . अब इस बात को लेकर तेजस्वी ने सरकार को चैलेंज दे डाला है और कहा की औकात है तो ऐला करके दिखाए .

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की  बिहार की ड़बल इंजन सरकार,NDA के अनेक दलों, NDA के 40 में से 39 लोकसभा सांसदों,9 राज्यसभा सांसदों, बिहार से केंद्र में आधा दर्जन मंत्रियों,दो-दो उपमुख्यमंत्रियों और मुख्यमंत्री की क्या इतनी नैतिक और राजनीतिक औक़ात है कि पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिला सके?

1Shares

Leave a Reply