जनबोल न्यूज

एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान है,और सरकार और जिला प्रशाशन लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक कर रही है।वह लोग निडर होकर अपना कारोबार करने में मस्त है ऐसा ही आज देखने को मिला पटना जिला के बिहटा में आज रेल पी. पी. बिहटा में स्थानीय प्लेटफार्म पर रुकने वाली ट्रेनों के चेकिंग के दौरान 03202 डाउन कुर्ला राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के कोच संख्या S-9 के शौचालय के पास से एक उजला रंग के प्लास्टिक के बोरा में लावारिस हालत में ब्लेंडर्स प्राइड 05 750ml का,ब्लेंडर्स प्राइड 10 पिस 375ml तथा 8पीएम का टेट्रा पैक 42pcs, 180 ml का अंग्रेजी शराब(व्हिस्की) बरामद किया गया सभी उत्तर प्रदेश के निर्मित है,। इस सम्बंध में बिहटा जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज लिया गया है।

0Shares

Leave a Reply