जनबोल न्यूज
मुज़फ़्फ़रपुर के औराई विधानसभा में भाजपा की ओर से औराई दक्षिणी मंडल के भदई पंचायत के डकरामा गांव में मंडल अध्यक्ष संजीत सहनी की अध्यक्षता में बैठक की गई|मौके पर बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व भाजपा विधायक रामसूरत राय मौजूद रहे |
बैठक में औराई विधानसभा प्रभारी मुन्ना सिंह यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष सह वर्तमान विधानसभा संयोजक सुभाष शर्मा, मंडल युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता मिथिलेश कुमार,शिवाजी राय व गणमान्य उपस्थित रहे| बैठक के बाद जनसंपर्क अभियान चलाया गया जोकी पंचायत के भदई, शाहपुर, हिरदोपट्टी होते हुए झाबुआ गांव तक चला|
पूर्व विधायक रामसूरत राय ने प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा पीएम केयर फंड से पोसित एवं डीआरडीओ द्वारा निर्मित मुजफ्फरपुर में 500 बेड के कोविड केयर विशेष अस्पताल के बारे में जन-जन को जानकारी दी| आगामी दुर्गा पूजा और छठ तक सरकार की ओर से मिलने वाले राशन की भी लोगों से जानकारी ली| श्री राय जंगली पशु से घायल क्षेत्र के डकरामा निवासी रामकृपाल साहनी से भी मिले और हर संभव स्वास्थ संबंधी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया| जीविका समूह के दीदियों द्वारा पंचायत के विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए आवेदन किए गए नए राशन कार्ड को प्रखंड स्तर पर आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से इंट्री नहीं करने के मामले में संज्ञान लेने को कहा|
श्री राय ने मामला को संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब कार्य निष्पादन का भरोसा दिलाया| डकरामा सहनी टोला के लोगों ने श्री राय से बिजली के जर्जर पड़े पोल और तारों को तत्काल प्रभाव से बदलने की मांग की|