जनबोल न्यूज

मुजफ्फरपुर: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से आ रही है. अपराधियों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना पीयर थाना क्षेत्र की है.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि होम्योपैथिक डॉक्टर को गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी.

पीयर थाना क्षेत्र के केवटसा मुन्नी पूसा मार्ग पर हुई है. डॉक्टर गायघाट अपने क्लिनिक से सैदपुर मालीनगर बाइक से जा रहें थे. इस दौरान ही अपराधियों ने डॉक्टर वीरेंद्र साह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. वहीं पुलिस हत्या के कारण और अपराधियों के पकड़ने के लिए जुटी है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है

4Shares

Leave a Reply