parajapati samaj

जनबोल न्यूज

आज नालंदा जिला के बिहार शरीफ में शुभ लक्ष्मी मैरिज हॉल में प्रजापति अभिनंदन समारोह सभा प्रजापति भाई ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर प्रमिला प्रजापति जी को शानदार फूलमाला और गुलदस्ता के साथ अभिनंदन किया.

नालंदा जिला के बिहार शरीफ में माननीय मंगल प्रजापति जी के ओर से अभिनंदन समारोह किया गया था जिसका अध्यक्षता मंगल प्रजापति जी ही कर रहे थे पूरे समाज को उन्होंने कहा कि एकत्रित करके लोकसभा की तरह विधानसभा में भी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की हाथों को मजबूती प्रदान करने के लिए कहे.

वही मौके पर मौजूद बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर प्रमिला प्रजापति जी ने कहा कि सभी प्रजापति समाज फिर से लोकसभा की तरह इस बार भी एकजुट होकर माननीय नीतीश कुमार जी को जिताने का काम करें और अपनी हिस्सेदारी हक माननीय नीतीश कुमार जी प्रजापति भाइयों को दे रहे हैं और देने का काम करेंगे इस बार पूरा उम्मीद है कि विधानसभा भेजने का मन भी माननीय नीतीश कुमार जी बनाए हुए हैं इसलिए सतर्क रहें सजग रहें चौकनय रहे हमारे समाज से विधानसभा भेजा जा रहा है सब लोग एकत्र होकर माननीय नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूती प्रदान करने का काम करें .

वही मौके पर मौजूद जेडीयू नेता प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ श्री गोकुल प्रसाद प्रजापति जी ने कहा की आज के समय में देख लीजिए अति पिछड़ा समाज के बच्चे को बीपीएससी में pt पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए यानी कि mense के लिए ₹50000 सरकार के द्वारा दिया जा रहा है ताकि हमारे समाज के लोग भी बीपीएससी से ऑफिसर बन कर बिहार सरकार के पदाधिकारी बने .

पटना जिला के उपाध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ रोहन रॉक्स जी ने कहा कि आने वाले समय में अति पिछड़ा का बेटा विधानसभा ही नहीं लोकसभा में भी बैठने का काम करेगा और हमारे समाज के लोगों को कोई भी ऐसा काम नहीं होगा जिसे कोई होने से रोक देगा सभी प्रजापति भाइयों ने लोकसभा की तरह फिर से विधानसभा में माननीय नीतीश कुमार जी को जिताने का संकल्प लिया जय बिहार जय नीतीश सरकार जय दक्ष प्रजापति.

0Shares

Leave a Reply