Indian Muslims Council chair man Imran Bukhariri

जनबोल न्यूज

बिहार की राजधानी पटना में आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर All India Muslim Council के राष्ट्रीअध्यक्ष मो. इमरान बुखारी भी आमंत्रीत थे। कार्यक्रम में  All India Muslim Council के राष्ट्रीअध्यक्ष मो. इमरान बुखारी को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित किये जाने पर बोखारी ने संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारीयों के प्रति आभार प्रकट किया है।

Reported by

Md Arfin

 

0Shares

Leave a Reply