जनबोल न्यूज

भागलपुर रेलवे स्टेशन परिषद में भारतीय रेलवे संघ मजदूर ने रेलवे निजीकरण को लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की वही रेलवे मजदूर संघ ने आक्रोश जताते हुए 1974 रेलवे मजदूर आंदोलन की चेतावनी दी .

वही संघ के अधिकारी राम प्रकाश झा. एवं राकेश कुमार पटेल. ने बताया की भारत सरकार जो रेल निजी करण का फैसला लिया है भारत सरकार अपनी नाकामी छिपा रही है! अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो इससे बड़ा आंदोलन करेंगे

0Shares

Leave a Reply