nitish kumar poster

जनबोल न्यूज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswvi yadav)लगातार सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरे हुए है. आज इन्होने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए एनडीए सरकार पर जोरदार निशाना साधा है .

तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी को मुद्दा बना कर लिखा की 15 वर्षों की एनडीए सरकार से बिहार में नौकरी माँगना गुनाह है। नीतीश कुमार और बीजेपी ने मिलकर विश्व में बिहार को बेरोज़गार का केंद्र बना दिया है।युवा विरोधी इस सरकार से हक़ माँगो तो लाठी मिलती है।

इसके साथ ही यह चित्र में सरकार को दर्शाते हुए दिखाया की जनता जब नौकरी मांग रही है , नीतिश कुमार (Nitish Kumar) कहते हुए नजर आ रहे है. चुप करो…. अगर नौकरी मांगनी है तो यहां से दफा हो जाओ…

बता दें रविवार को भी तेजस्वी यादव बेरोजगारी के मुददे पर नीतिश कुमार पर हमलावार होते हुए . सत्ता में आने पर 10 लाख नौकरियां देने का का वादा किय़ा। तेजस्वी ने सरकारी और स्थायी नौकरी देने का वादा किया।

4Shares

Leave a Reply