Jagdanand singh

जनबोल न्यूज

बिहार में आज मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उनके मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में शुरु होने वाला है . राष्ट्रीय जनता दल इस शपथ ग्रहण सामारोह का बायकॉट कर रही है .बायकॉट पर राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बयान दिया है .

जगदानंद सिंह ने कहा की ये अवैध सरकार है, ये मतदाताओं के द्वारा उत्पन्न सरकार नहीं है। ये जनादेश के साथ डकैती है, बलात्कार है। ये भाजपा की कठपुतली बनकर रहेंगे.पहले तो इनका अस्तित्व नहीं था.

बताते चलें कीआरजेडी ने सोशल मीडिया से जानकारी दी थी की राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है। जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों,किसानो,संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है।NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है.

1Shares

Leave a Reply