जनबोल न्यूज

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने किसान बिल के खिलाफ तेजस्वी यादव पर वार किया है . राजद ने पटना के गांधी मैदान में गांधी जी की प्रतिमा को पास धरना देने का ऐलान किया था . इस पर  नीरज कुमार ने कहा की जिनके आदर्श तिहाड़ और होटवार जेल में रहते हो  , वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणों में अब जाकर अनशन और धरना की बात कर रहे हैं। तेजस्वी जी आपको राष्ट्रपिता की आत्मा को कष्ट देने का अधिकार नहीं है . ये उनके साथ बेमानी होगी

आगे नीरज कुमार ने कहा की तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा की यह तो आपको तो धरना देना चाहिए था तो बेउर जेल में, जहां आपके आइकॉन बैठे हुए हैं। आपके आइकॉन कोटवार जेल में, तिहाड़ जेल में हैं, उसके सामने जेल में धरना करते।

नीरज कुमार ट्वीट करते हुए लिखते है ,अनशन बहाना है, अब किसानों का हक़ खाना है गांधी मूर्ति की आड़ में, बहुत कुछ छुपाना है, छुपाना है कि किसानों को मजदूर किसने बनाया, छुपाना है कि चारा किसने खाया, छुपाना है उस चेहरे को जो खुद छुप बैठा है, सलाखों के पीछे लेटा है छुपाना है उस किरदार को, जो नकली नेता है, दागदार बेटा है

 

1Shares

Leave a Reply