जनबोल न्यूज

करपी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पाठक विगहा गांव में मुहर्रम के अवसर पर ताजिया स्थल पर पहुँच जदयू के प्रदेश सचिव डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुध्न पंडित ने जमकर नगाड़ा बजाया।हालांकि कोरोना महामारी एवं लॉक डाउन के गाइडलाइन के अनुसार लोगों की संख्या बहुत कम थी।

कोरोना की मायूसी को कम करने के उद्देश्य से पाठक विगहा में पहुँच ताजिया स्थल पर जदयू नेता ने खुद से डंका बजाया।इन्होंने लोगों को आपसी प्रेम सौहाद्र बनाये रखने की अपील की।उन्होंने कहा कि लोगों को जाति – धर्म के बंधन से मुक्त होकर आपस मे प्रेम का वातावरण बनाये रखना चाहिए।

0Shares

Leave a Reply